प्रदर्शनी का शुभारंभ आज सांय 6 बजे
मेले में विधिक सहायता प्रदर्शनी का शुभारंभ आज सांय 6 बज

 


ग्वालियर। ग्वालियर व्यापर मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिसका शुभारंभ माननीय न्यायमूर्तिगण उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। श्री ऋतुराज सिंह चौहान सचिव, जिविसेप्रा ने बताया प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर प्राधिकरण की ओर से कला रंगमंच पर नाटक का मंचन भी किया जाएगा इसमे फरियादी और अपराधियों के प्रति सरकार के नजरिये को स्पष्ट किया जाएगा तथा विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रकाश डाला जाएगा। 
प्रदर्शिनी में सैलानियों एवं आमजन के लिए लीगल एड क्लिनिक स्थापित किया गया है, जिसमे पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर प्रतिदिन निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी को देखने के लिए सैलानी दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक पहुंच सकते हैं ।