" alt="" aria-hidden="true" />
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ कर केंद्र सरकार आदिवासियाें का हक मार रही है। राज्य में जब रघुवर की सरकार थी तब कई अादिवासी विराेधी नीतियां लागू की गईं। अारक्षण के माध्यम से ही सभी काे बराबरी का दर्जा मिलता है लेकिन इसपर भी केंद्र सरकार राजनीति कर रही है। कांग्रेस राज्य में पिछड़ाे काे 27 फीसदी अारक्षण लागू करेगी। डॉक्टर उरांव शनिवार काे राजभवन के सामने प्रदेश कांग्रेस अाेबीसी विभाग द्वारा आयोजित धरना स्थल पर उपस्थित लाेगाें काे संबाेधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा केन्द्र सरकार भारत के संविधान से एक सुनियोजित षड्डयंत्र के तहत आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्गों को खंडित करना चाहती है प्रोन्नती हो य सार्वजनिक क्षेत्र हर स्तर पर दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्गो को